Administrative Activities

Administrative and Educational Activities

प्रशासनिक तथा शैक्षिक गतिविधियाँ

प्रशासनिक तथा शैक्षिक गतिविधियाँ

  • Member of Proctorial Board – Art Faculty
  • Member of Editorial Board – 2000-2005, 2007-2008
  • Member of Cultural Committee
  • Member of Examination Body - 2008-09
  • Deputy Election Officer in Student Union Election – 2008-09, 2009-10
  • Additional Election Officer in Student Union Election, 2010-11, 2014-15, 2016-17, 2017-18, 2019-20
  • Member of Election Office in Student Union Election, 2011-12
  • National Service Scheme – Programme Officer, 2010-11, 2011-12, 2012-2013
  • इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से दिसम्बर 2011 में Post Graduate Diploma in Journalism and Mass Communication (PGDJMC) डिप्लोमा उपाधि प्राप्त की ।
  • यू0जी0सी0 द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जाति तथा जनजाति के छात्रों के लिए नैट की परीक्षा हेतु विशेषज्ञ के रूप में कक्षाओं को लेना।
  • विश्वविद्यालय द्वारा विशेष पेपर पर्यावरण की कक्षाओं को विशेषज्ञ के रूप में लेना
  • Member of UGC Committee for Higher Education for persons with special needs (विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा समिति)
  • Member of Examination Body - 2011-12, 2013-14, 2014-15, 2017-18, 2018-19
  • Deputy Chief Proctor in Proctorial Board 2012-2013 – Art Faculty
  • Life Member of Indian Academy of Environmental Science (IAES)
  • प्रधान सम्पादक ‘जिज्ञासा’ वार्षिक पत्रिका, डी0ए0वी0 (पी0जी0) कॉलेज, देहरादून वर्ष- 2010-11, 2011-12, 2012-13, 2014-15, 2016-17, 2018-19, 2019-20
  • Life Time Member of Journal – Samaj Vigayan Shodh Patrika
  • Civil Defence Post Warden, Dehradun, Uttarakhand. Warden Post Number 11, North Division.
  • Deputy Controller of Examination Body - 2012-2013, 2014-15, 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20, 2020-21
  • Member of UGC Committee of College.
  • Life member of Wild Life Society of India, Dehradun.
  • Member of Editorial Board – Media and Language 'A Critical and analysis', Uttarakhand Sanskrit University, Haridwar.
  • ‘संवेदना’ राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड शासन “युवा एवं कल्याण मंत्रालय“ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट का सम्पादन किया (2011-12)
  • वभिन्न कार्यशालाओं की संयोजिका
  • ‘भारतीय रेड क्रास सोसायटी’ उत्तराखण्ड, आजीवन सदस्य, 2013 से अब तक
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से मई 2014 में M.A. (Journalism and Mass Communication) में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की ।
  • Member of Sports Committee 2014-15
  • Member of E-System & College Automation Centre Committee 2013-2014, 2014-15.
  • Life Time Member of Doon Library & Research Centre.
  • देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में दिनांक 17.03.2014 को अध्ययन समिति (BOS) की बैठक में विषय विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया।
  • President of RTI Club Unit, D.A.V. (P.G.) College, Dehradun सूचना का अधिकार - 2005 वार्षिक समारोह डी0ए0वी0 (पी0जी0) कॉलेज में दिनांक 13.12.2014 को सम्पन्न कराया गया। संयोजिका - डॉ0 राखी उपाध्याय
  • Deputy Chief Proctor of Proctorial Board 2015-2016, D.A.V. (P.G.) College, Dehradun.
  • Member of Board of Studies, Hindi, Uttarakhand Sanskrit University, 2015 .
  • Upadhyay Rakhi (2016) – National Seminar (18-19 April) , D.A.V. (P.G.) College. Environmental Health vis-à-vis Human Welfare in present scenario – Appreciation Award.
  • Post Wardern, Dehradun Uttarakhand, Post 11, North Division
  • अध्यक्ष “हिन्दी भाषा और साहित्य सम्मेलन समिति“ सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण (अधिनियम संख्या 21, 1860 के अधीन) पंजीकरण संख्या 27886D
  • उपसम्पादिका “समय-साक्ष्य“ द्विमासिक शोध-पत्रिका ‘मीडिया, भाषा समाज और संस्कृति’ पर आधारित ISSN – 2456-4036
  • IGNOU, Maidan Garhi, Delhi द्वारा संचालित पन्द्रह दिवसीय (17-20, अप्रैल 2017) Audio Production Programme में प्रशिक्षण लिया
  • Executive Member of National Research Journal of Humanities & Social Sciences – ISBN2321-8282 from 2013.
  • IGNOU Counsellor BDP, MHD, PGDDM, PGJMC, AHE-01, ATR-1, ACC-1, BHDA-101, BRPA-101
  • इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से Post Graduate Diploma in Audio Program Production (PGDAPP) डिप्लोमा उपाधि प्राप्त की।
  • इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से Post Graduate Diploma in Journalism and Mass Communication (PGJMC) डिप्लोमा उपाधि प्राप्त की।
  • कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से M.A. (Journalism and Mass Communication) में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की।
  • 18 मई 2018 को एम0ए0 (हिन्दी) की आन्तरिक परीक्षक मौखिकी, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल
  • 20 सितम्बर 2018 को केन्द्रीय विद्यालय, आई.टी.बी.पी. सीमाद्वार, देहरादून में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम में हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।
  • 21-22 दिसम्बर 2018 को Third Doon Literature Festival समय साक्ष्य द्वारा आयोजित में 21 दिसम्बर 2018 को प्रथम सत्र समकालीन हिन्दी कविता और महिलाएं का संयोजन किया।
  • 09.01.19 ओक ग्रोव स्कूल (नार्थन रेलवे) में वॉक इन-इन्टरव्यू (TGT Hindi) के लिए विषय विशेषज्ञ के रूप में कार्य किया।
  • 13.02.2019 डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज में गठित समिति Greed Good Deeds Initiative (GGDS) के अन्तर्गत Eco-Club के एसिस्टेंट कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया।
  • अंक जन.-मार्च, 2019 अभिनव मीमांसा, शोध पत्रिका (संपादक डॉ. विवेक पाण्डेय) में परामर्श मण्डल की सदस्या नियुक्त किया गया।
  • 07 जनवरी 2019 को भारतीय डाक विभाग की ओर से आयोजित ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता की प्रविष्टियों के मूल्यांकन के लिए विषय विशेषज्ञ मनोनीत किया गया।
  • देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में दिनांक 04.07.2019 को अध्ययन समिति (BOS) की बैठक में विषय विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया।
  • इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से PGDDM (Post Graduate Diploma in Disaster Management Program) डिप्लोमा उपाधि प्राप्त की।
  • तीन वर्षीय सदस्यता, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास, शिमला (Indian Institute of Advanced Study) Bill No. IIAS/J/No. 000645 (2019-2021)
  • तीन वर्षीय सदस्यता, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास, शिमला (Indian Institute of Advanced Study) Bill No. 1166, subscription of journals Summerhill and SHSS for three years (2019-2021)
  • Lifetime Member of Environment and Social Development Association (ESDA), 2019.
  • देव संस्कृति विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित अध्ययन समिति (BOS) की बैठक में 17 मार्च 2019 को विषय विशेषज्ञ के रूप में सहयोग किया।
  • महाविद्यालय की प्रोस्पेक्टस (प्रवेश-पत्रिका) समिति की सदस्य, 2019-20, 2020-21
  • नेहरु युवा केन्द्र संगठन (NYKS) के तत्त्वधान में आयोजित राज्य स्तरीय भाषा प्रतियोगिता में दिनाँक 22 नवम्बर 2019 को निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में कार्य किया।
  • नेहरु युवा केन्द्र संगठन (NYKS) के तत्त्वधान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद में दिनाँक 02 जनवरी 2021 को निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में कार्य किया।
  • महाविद्यालय की प्रोस्पेक्टस (प्रवेश पत्रिका) समिति की सदस्य 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23
  • उत्तराखण्ड नागरिक सुरक्षा संगठन में पोस्ट वार्डन के पद पर कार्यरत
  • उत्तराखण्ड भाषा संस्थान में मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत समिति की सदस्य- 2018
  • डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज की पत्रिका ‘जिज्ञासा’ की सम्पादक
  • राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी (2010-2013)
  • भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग
  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा प्रायोजित 3 लघु शोध परियोजना पर कार्य किया।
  • शिक्षक संघ चुनाव वर्ष 2022 में सह-चुनाव अधिकारी
  • श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में पीएच.डी. उपाधि हेतु बाह्य परीक्षक के रूप में दिनांक 13 अगस्त 2022 को परीक्षा करायी गयी।
  • पीएच.डी. शोध उपाधि शोध प्रबन्ध “भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी व्यक्तित्व और कृतित्व“ का मूल्यांकन किया।
  • हे0न0 बहुगुणा, गढ़वाल क ेन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग द्वारा नामित विभागीय पाठ्यक्रम समिति (Board of Studies) की सदस्य, दिनांक 05.07.2023