Workshop

Workshop/Training Program

कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम

कार्यशाला/प्रशिक्षण कार्यक्रम

  • National Testing Service India (CTSE) द्वारा आयोजित Training Cum Workshop कार्यक्रम (20 से 25 जुलाई 2009, एक सप्ताह) में गुरु राम राय (पी.जी.) कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
  • नागरिक सुरक्षा विभाग (गृह विज्ञाग), देहरादून द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम (04 जनवरी से 09 जनवरी 2010, एक सप्ताह) में “आपदा प्रबन्धन तथा प्राथमिक चिकित्सा“ का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
  • 10-19 फरवरी 2011 (दस दिवसीय), राष्ट्रीय सेवा योजना के अप्रशिक्षित कार्यक्रम अधिकारियों की दस दिवसीय कार्यशाला, टी0ओ0सी0 लखनऊ में प्रतिभाग किया।
  • 12 March 2011 (One day), Participated the Blood Donor Training Programme, Organized by Uttrakhand State AIDS Control Society, Directorate Medical Health and Family Welfare Uttarakhand, 2010-11
  • 22-26 अगस्त 2012 (एक सप्ताह), भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर की इकाई नेशनल टेस्टटिंग सर्विस (एनटीएस) द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय कार्यशाला, श्री गुरु राम राय (पी0जी0) कॉलेज, देहरादून में प्रतिभाग किया।
  • Dr. Rakhi Upadhyay (2012), Participated in the 8th Annual Conference 2012 Organized by Uttar Pradesh & Uttarakhand Economic Association (UPUEA) ans Workshop on „Writing Research Paper” at S.G.R.R. (P.G.) College, Dehradun, Dated 27, 28 & 29 (3 days) October 2012.
  • 28 फरवरी 2013, मुख्य संयोजिका- चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा ‘कन्या भ्रूण हत्या’ पर एक दिवसीय कार्यशला, डी0ए0वी0 (पी0जी0) कॉलेज, देहरादून।
  • 4 मार्च 2013, मुख्य संयोजिका- अर्श-उड़ान कार्यक्रम के तहत ‘किशोरियों के यौन स्वास्थ्य’ पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला डी0ए0वी0 (पी0जी0) कॉलेज, देहरादून।
  • 2016 - कालिदास अकादमी, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित नवप्रभातम् के द्वारा साक्षी चेता विद्या भारती एजूकेशन सेन्टर, कानपुर में आयोजित हिन्दी (भाषा विज्ञान) ध्वनि तत्व विषय की कार्यशाला में दिनांक 01.06.2016 से दिनांक 07.06.2016 (एक सप्ताह) तक भाग लिया।
  • 2017 - कालिदास अकादमी, नई दिल्ली द्वरा प्रायोजित नवप्रभातम् के द्वारा साक्षी चेता विद्या भारती एजूकेशन सेन्टर, कानपुर में आयोजित हिन्दी (भाषा विज्ञान) विषय की कार्यशाला में दिनांक 01.06. 2017 से दिनांक 07.06.2017 (एक सप्ताह) तक भाग लिया।
  • 2019 - राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भोपाल (भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय) द्वारा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में आयोजित दिनांक 16.09.2019 से 20.09.2019 (एक सप्ताह) तक लघु अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण विषय “Training of Trainers (ToT) for Teachers (Under TLC Project)”
  • राष्ट्रीय आपदा मोचन बल महाविद्यालय, नागपुर में दिनाँक 11-01-2021 से 13-01-2021 तक “Management of Deceased” विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
  • Teaching Learning Centre Ramanujan College, University of Delhi में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोति कार्यशाला दिनाँक 22 मई से 28 मई 2020 को सात दिवसीय शीर्षक ‘बदलता भारतीय परिदृश्य साहित्य, संचार और मनोविज्ञान’ में सक्रिय प्रतिभाग किया।
  • Teaching Learning Centre Ramanujan College, University of Delhi 29 मई से 03 जून 2020 को सात दिवसीय शीर्षक “साहित्य मीडिया, मनोविज्ञान और वाणिज्य के विविध आयाम“ में सक्रिय प्रतिभाग किया।
  • Christ College of Science and Management द्वारा प्रायोजित FDP “Outcome Based Education – A Paradigm Shift” में दिनाँक 04 जून से 11 जून 2020 (सात दिवसीय) को प्रतिभाग किया।
  • महात्मा हंसराज फेकल्टी डेवलमेंट सेन्टर, हंसराज कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय तथा राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज, नागपुर, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित सात दिवसीय (24 जनवरी-31 जनवरी 2022) कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
  • 7 Days National Workshop on Research Methodology (24th April to 30th April 2023).
  • Two week Faculty Development program/Refresher Course in Hindi from 06-20 May 2023, Ministry of Education, Teaching Learning Centre, Ramanujan College, University of Delhi.