National

National Seminar

राष्ट्रीय सेमीनार

राष्ट्रीय सेमीनार

  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2001), लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित ओरिन्टेशन कोर्स 7-27 फरवरी, हिन्दी जगत के सर्वश्रेष्ठ निबन्धकार डॉ0 पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल पर शोध-पत्र प्रस्तुत ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2001), हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग, 2-3 जून, देहरादून। बीसवीं सदी का उपलब्धियाँ तथा इक्कीसवीं सदी की चुनौतियाँ - राष्ट्र भाषा के सन्दर्भ में शोध-पत्र प्रस्तुत ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2001), महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक द्वारा प्रायोजित रिफ्रेशर कोर्स, 7-27 नवम्बर में हिन्दी नाटकों पर पारसी रंगमंच का प्रभाव पर शोध पत्र प्रस्तुत ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2001), महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक द्वारा प्रायोजित रिफ्रेशर कोर्स, 10-30 दिसम्बर, भारतीय भाषाओं के विकास के बिना हिन्दी राष्ट्र भाषा के गौरव को प्राप्त नहीं कर सकती पर शोध पत्र प्रस्तुत ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2002), लखनऊ विश्वविद्यालय, रोहतक द्वारा प्रायोजित रिफ्रेशर कोर्स, 7-27 फरवरी, ‘हजारी प्रसाद द्विवेदी के ललित निबन्ध’ पर शोध पत्र प्रस्तुत ।
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2009), Participated the National Seminar on Role of Higher Education in Inculcating Value System among student, NAAC 20-21 March, D.A.V. (P.G.) College, Dehradun.
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2009), दो दिवसीय सेमीनार (14-15 मार्च 2009) में एम.केपी. (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून में शोध पत्र “Different Role of Higher Education in Women's Empowerment” प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2009), दो दिवसीय सेमीनार (20-21 मार्च 2009) में डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून में शोध पत्र “बदलते परिवेश के शैक्षिक मूल्यों में महिलाओं का योगदान“ प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2009), दो दिवसीय सेमीनार (14-15 नवम्बर 2009) में डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून में शोध पत्र “भूमंडलीकरण संचार माध्यम के संदर्भ में“ प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2009), दो दिवसीय सेमीनार (29-30 नवम्बर 2009) में डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून में शोध पत्र "Interdisciplinary Approach : Tibetan Medicine System" प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2009), एक दिवसीय सेमीनार (3 दिसम्बर 2009) में दयानन्द गर्ल्स (पी.जी.) कॉलेज, कानपुर में शोध पत्र "Indus Valley Civilizaton : Pre Harappan Culture" प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2010), Minor Project Sanctioned by UGC उत्तराखण्ड के लोक साहित्य का अध्ययन: गढ़वाल व जौनसार बावर के सन्दर्भ में ।
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2010), Participated the National Conference on Environment Degradation and its impact on Mankind. Punjabi University Environment Society, Department of Zoology, Punjabi University, Patiala, 19-20 Nov.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2010), Participated National Conference on “Conservation of Aquatic Biodiversity, Development of Cold Water Fisheries, Fish Biotechnology and Emerging Trends in Fresh Water Environments” Organised by Dept. of Zoology, Govt. (P.G.) College, New Tehri, Tehri Garhwal, 25-27 Nov. Paper Presented : (i) Wild Life Conservation as resources for ecological, economic and aesthetic values in Uttarakhand, (ii) Environmental Pollution in India due to fly-Ash, Pesticides and Mycotoxin.
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2011), अखिल भारतीय शोध सेमिनार, दयानन्द वैदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उरई, उत्तर प्रदेश। आतंकवाद की वैश्विक अवधारणा और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव, दिनाँक 13-14 मार्च, शोध पत्र प्रस्तुत ।
  • उपाध्याय, राखी, रौथान, जे0वी0एस0 (2011), सामाजिक न्याय तथा महिला सशक्तिकरण, National Seminar on social justice, Indian Constitution and Dr. B. R. Ambedkar, Faculty of Law, University of Lucknow, 54. (Abstract)
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2011) राष्ट्रीय शोध-संगोष्ठी- नई सदी में भारत दशा एवं दिशा, (प) उत्तराखण्ड का लोक साहित्य (गढ़वाल और कुमाँऊ के लोकगीत तथा लोक गाथाओं के परिप्रेक्ष्य में), (पप) भारत में जल प्रदूषण के कारण एवं उनका जनजीवन पर प्रभाव पर शोध-पत्र प्रस्तुत 29-30 जनवरी, तिलक महाविद्यालय, औरैया (उ0प्र0)
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2011), राष्ट्रीय संगोष्ठी ”समकालीन महिला कथा लेखन और स्त्री विमर्श’, महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहपुर (उ0प्र0) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रायोजित दिनाँक 20, 21 फरवरी । प्रतिभाग
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2011), Participated the National Seminar on „Gender and Development in India‟ Organised by Dept. of Political Science, D.A.V. (P.G.) College, Dehradun. Sponsored by U.G.C., Date 12-13 March.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2011), Participated the National Seminar on „Emergence of Rural Marketing Strategies in Global Era‟, Faculty of Commerce, Hemwati Nandan Bahuguna Govt. College, Naini, Allahabad. March 15-16.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2011), Participated UGC Sponsored National Seminar on Environmental Analysis and Remediation in Guru Nanak Dev University, Amritsar, Organized by Dept. of Botany and Environmental Science, March 21-22
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2011), Participated in National Seminar on "Environment Issue and Consumer Production in India", Dept. of Political Science, C.C.S. University, Meerut, 28-29th March.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2011), Participated the National Seminar on "New Innovations in Parasitological Research". Department of Zoology, D.A.V. (P.G.) College, Dehradun, Date 29- 30 March.
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2011), हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग, इलाहाबाद द्वारा हरिद्वार, उत्तराखण्ड में आयोजित 63वाँ अधिवेशन, दिनाँक 29, 30 एवं 31 मार्च। निराला की कहानियों में यथार्थवादी चेतना पर शोध पत्र प्रस्तुत ।
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2011), Participated the National Conference on „Environment Conservation, Sustainable Natural Resource Management and Strategies for Regional Development with reference to Uttarakhand‟, D.B.S. (P.G.) College, Dehradun. May 1-2.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2011), Participated the National Conference of „Biodiversity vis-a-vis Environment Degradation in hilly terrains‟, Dept. of Zoology, D.B.S. (P.G.) College, Dehradun, U.K. May 15-16.
  • Upadhya, Dr. Rakhi (2011), Participated the National Seminar on Social Justice, Indian Constitution and Dr. B. R. Ambedkar, Sponsored by UGC April 14. Faculty of Law, University of Lucknow, Lucknow.
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2011), उत्तराखण्ड भाषा संस्थान, लोक भाषा सम्मेलन, 16-18 अप्रैल 2011, लोक साहित्य के सन्दर्भ में गढ़वाली तथा जौनसारी भाषा का तुलनात्मक अध्ययन (Presented)
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2011), Participated the National Seminar on "Resource Environment and Development of the Himalaya : Issue and Strategies for sustainable development" Nov. 2-4, 2011.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2012), Participated the National Seminar on "Industrial Pollution, Environment and Bio-diversity", Organized by Department of Zoology, Hindu College, Moradabad, Dated 18-2-2012. Paper Topic "Hindi Literature, Culture and Environment".
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2012) ‘पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम में भाग लिया, 22 अप्रैल 2012
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2012) राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ उत्तराखण्ड एवं स्पर्श गंगा बोर्ड उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित बैठक में भाग लिया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2012) हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग, इलाहाबाद द्वारा कन्याकुमारी, तमिलनाडू में आयोजित 64वाँ अधिवेशन, दिनाँक 18, 19 एवं 20 मार्च। भक्ति आंदोलन में बौद्ध धर्म और सिद्ध साहित्य का योगदान पर शोध पत्र प्रस्तुत ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2012), डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून में "Status of Child Rights in Uttarakhand" विषय पर समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार में दिनांक 28-29 जुलाई 2012 को ‘भारतीय संविधान में बाल अधिकार’ शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2012), Participated in the National Seminar on ‟Impact of Western Culture on Indian Culture : Restoring our traditional values‟, sponsored by U.G.C., Organized by Department of Education, D.A.V. (P.G.) College, Dehradun. Dated 14-15 July 2012. ‟Role of Uttarakhand Folk Songs in Culture, Environment Conservation and Management‟.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2012), Particpated in the National Seminar on „Status of child rights in Uttarakhand‟ in association with ICSSR, New Delhi, by Department of Sociology, D.A.V. (P.G.) College, Dehradun, dated 28-29 July 2012. Paper presented on “भारतीय संविधान में बाल अधिकार“।
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2013), Participated in the National Seminar on „Environment and Bioscience‟, Organized by Department of Zoology, Government Raza P.G. College, Rampur (U.P.), Dated 2-3 March 2013. Paper „Pollution and Evolution‟.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2013), Attend a Symposium on „Equality & Social Justice in 21st Century” held on 6 March 2013, Organized by D.B.S. (P.G.) College, Dehradun.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2013), Participated the National Seminar on “हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी”, Organized by Department of Hindi, D.A.V. (P.G.) College, Muzaffarnagar, Dated 19-20 March 2013. “Indian Culture and Environment”
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2013), Participated the National Seminar on „Environment, Biodiversity and Bio Science‟, Organized by Department of Zoology, D.A.V. (P.G.) College, Muzaffarnagar, Dated 19-20 March 2013. Paper presented „Law and Environmental Education‟.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (25-27 Oct. 2013) Participated and Presented the research paper in National Seminar on “Uttarakhand Disaster : Contemporary issues of climate change and development with a holistic approach” organized by Sri Dev Suman Uttarakhand University, Badshahithaul, Tehri Garhwal, Uttarakhand. Paper entitled “Environmental Health Education of the school children through the staff under Urban Malaria Schemes”.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2013), Abstract communicated to “Domestic Violence in marital life” to Sociology Association Uttarakhand (SAUK). Women‟s Concerns in India, Myths and Realities.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (16 Nov. 2013). Participated and presented a paper – Information and Communication technology in higher education. “National Conference on leveraging technologies for Re-scripting higher education”. Organized by School of Computer Science and Information Technology Uttarakhand Open University at Doon University.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (6 March 2013) – Attended the symposium on “Equality & Social Justice in 21st Century” at D.B.S. (P.G.) College, Dehradun.
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (28 Feb. 2014) – National Seminar on Current Challenges of Biodiversity, Uttaranchal College of Technological Bio-Medical Science, Dehradun. “Population and Environmental Impact”. (Paper Submitted)
  • Upadhay, Dr. Rakhi (3 March 2014), 2nd National Conference and Exhibition on ABHE-2014 sponsored by DSTS‟ UGC, Organized by Deptt. of Zoology, Bareilly College, Bareilly. “Monitoring of Wildlife Population”. (Paper Communicated)
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (8-9, March 2014). 5th National Sociological Congress- Under the auspices of Sociology Association Uttarakhand (SAUK) on Women's Concerns in India, Myths and Realities, Paper Presented in "Domestic Violence in Marital Life".
  • उपाध्याय, राखी (2014) “हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग " का 66वाँ अधिवेशन एवं परिसंवाद, 28, 29 तथा 30 मार्च, मुम्बई, महाराष्ट्र। “हिन्दी साहित्य के विकास में सिनेमा की भूमिका“ विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, राखी (2015), वेद-विभाग गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, राष्ट्रीय वैदिक संगोष्ठी, 13-15 मार्च 2015 में ‘यजुर्वेद संहिता में स्रोंत्रो तथा मंत्रों का स्वरूप’ विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया ।
  • Upadhyay, Rakhi (2016), NAAC sponsored National Seminar, S.G.R.R. (P.G.) College, Dheradun (9-10 Oct 2015) में “उच्च शिक्षा में आरक्षण की चुनौतियां“ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (8 Feb. 25-26, 2016) VIIth Annual National Conference, 2016 of Sociology Association Uttarakhand (SAUK), on „Society & Sustainable Development in Himalayan States : Perspectives, Problems and Prospects‟ Paper presented on ‘मध्य हिमालयी क्षेत्रों में परम्पराओं का आधुनिकीरण’
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (March 15-16, 2016) National Seminar on India, "An Emerging Power" continuity and change in foreign policy paper presented on "भारतीय विदेश नीति तथा गुट निरपेक्ष"
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2016), National Seminar on India : An Emerging Power, Continuity and Change in Foreign Policy, D.A.V. (P.G.) College, Dehradun. Sponsored by ICSSR & UCOST (15-16 March 2016) में “भारतीय विदेश नीति और गुट निरपेक्षता“ पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2016) उपाध्याय, 48th session of All India Oriental Conference, Haridwar Organised by Uttarakhand Sanskrit University and University of Patanjali – 12-14 Nov. 2016 “हिमालयी क्षेत्रों की संस्कृति में परम्पराओं का आधुनिकीकरण“ शीर्षक पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया ।
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2016) – National seminar on Environmental Ethics in Man-Nature Relationship sponsored by ICHR, New Delhi & UCOST, Dehradun, 18-19 November 2016. “वैदिक संस्कृति और पर्यावरण में अन्तः सम्बन्ध“ पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया ।
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2016) - National Seminar on “स्वाधीन, भारत के परिप्रेक्ष्य में महिलाओं की रचनात्मक क्रान्तिकारी भूमिका“ प्रायोजित ICSSR Delhi, Organiseed by Km. Mayawati Govt. Girls P.G. College, Badalpur (U.P.) में स्वाधीनता आन्दोलन में महिलाओं की भूमिका पर विषय विशेषज्ञ के रूप व्याख्यान प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी - उत्तराखण्ड भाषा संस्थान, डॉ0 पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिन्दी अकादमी में दिनाँक 17 दिसम्बर 2016 से 22 दिसम्बर 2016 (एक सप्ताह) तक शोध एवं शोध प्रविधि पाठ्यक्रम की संयोजिका ।
  • राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान (मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन मानित विश्वविद्यालय) आधुनिक विषय विभाग, श्रीरघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग (उत्तराखण्ड) राष्ट्रीय संगोष्ठी “आधुनिक विषयों का संस्कृत के साथ अन्तःसम्बन्ध“ दिनांक 29-30 जनवरी 2017 में सत्राध्यक्ष के रूप में व्याख्यान (विषय: “संस्कृत कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी“)
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2017) राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘जम्मू एवं कश्मीर में पाक प्रायोजित आतंकवाद की समस्या: दशा एवं दिशा’ भारतीय सामाजिक विज्ञान अन ुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित तथा चमन लाल महाविद्यालय, लण्ढ़ौरा, रुड़की, राजनीति विज्ञान द्वारा आयोजित दो दिवसीय (14 एवं 15 अक्टूबर 2017) सेमीनार में (पाक प्रायोजित आतंकवाद एवं भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव“ पर शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2017), साहित्य कला विज्ञान संस्कृति अनुसंधान समिति, उत्तरकाशी तथा रा.चंऊ. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाषी के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी- मध्यकालीन चेतना: विविध संदर्भ (13 नवम्बर 2017) को “रीतिकालीन साहित्य में लोक संस्कृति का स्वरूप“ पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2018), चमन लाल महाविद्यालय, लण्ढ़ौरा, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में (दिनाँक 20 जनवरी से 27 जनवरी 2018) तक आयोजित पाठ्यक्रम “उच्च शिक्षा मुद्दे एवं चनुौतियां“ (शिक्षकों के लिए एक सप्ताह का प्रशिक्षण परक पाठ्यक्रम) में प्रतिभाग किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2018), चमन लाल महाविद्यालय, लण्ढ़ौरा, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में (दिनाँक 20 जनवरी से 27 जनवरी 2018) तक आयोजित पाठ्यक्रम “उच्च शिक्षा मुद्दे एवं चनुौतियां“ (शिक्षकों के लिए एक सप्ताह का प्रशिक्षण परक पाठ्यक्रम) में विशेष वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2018), राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, देवप्रयाग (उत्तराखण्ड) में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी “भारतीय समाज का प्रतिबिम्ब : ऐतिहासिक और साहित्यिक संदर्भ में“ (08-09 फरवरी 2018) में सत्राध्यक्षता की ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2018), डी.बी.एस. (पी.जी.) कॉलेज, उत्तराखण्ड में दिनांक 8 मार्च 2018 को आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2018), Institute of Legal Studies, CCSU Campus, Meerut esa National Commission for Women, India, New Delhi के तत्त्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार (दिनांक 7 अप्रैल 2018) विषय "Women Wellness : Opportunities and Challenges" में प्रतिभाग किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2018), National Seminar on „Teacher Education : Emerging Issues, Trends an Diagnosis‟ Organized by Uttaranchal College of Education, Sewla Khurd, Dehradun (दिनांक 24 अप्रैल 2018) में शोध पत्र “पर्यावरण शिक्षा एवं चुनौतियाँ“ प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2018), National Seminar on Researches in Environment and Biosciences : Current Scenario and Future Perspectives. In Association with Indian Academic of Environmental Sciences (IAES) में जन्तु विज्ञान, डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून दिनांक 22-23 जून 2018, शोध-पत्र “पर्यावरणीय नैतिकता के दृष्टिकोण“ प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2018), राष्ट्रीय सेमीनार राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी एवं हिंदी विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘ब्रजभााषा साहित्य, समाज और संस्कृति, दिनांक 10-11 अगस्त 2018 ‘ब्रजभाषा में लोक विश्वास तथा परंपराएँ शीर्षक में शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2018), भोजपुरी अध्ययन केन्द्र तथा कलासंकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, के संयुक्त तत्त्वधान में राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘बनारस, भोजपुरी और केदारनाथ सिंह’ 26 तथा 27 अक्टूबर 2018 को ‘हिन्दी कविता की लोकधर्मी परम्परा और केदारनाथ सिंह’ पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया ।
  • Upadhyay, Dr. Rakhi (2018), Participated in „Sensitization workshop on Swatch Bhart Abhiyan‟ on the occassion of World Environment Day 2018, Dated 05-06-2018, Organized by D.A.V. (P.G.) College, Dehradun.
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2018), अखिल भारतीय विद्वत परिषद् वाराणसी द्वारा आयोजित अन्ताराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी दिनांक 2.12.2018 को ‘हिन्दी के आँचलिक उपन्यास’ विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2019), National Conference on Holistic Approach Towards Quality Enhancement in Higher Education.. January 29-30, 2019. Organized by Internal Quality Assurance Cell (IQAC) Pt. L.M.S. Govt. P.G. College, Rishikesh. Sponsored by NAAC Bengaluru में “भारतीय उच्च शिक्षा की चुनौतियाँ“ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2019), उच्च शिक्षा परिषद्, उ0प्र0 परिषद्, उ0प्र0 शासन द्वारा, संपोषित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 2019, कला संकाय वर्धमान कॉलेज, बिजनौर (उ0प्र0) बदलते परिवेश में स्त्री की भूमिका वर्ततान स्थिति और संम्भावनाएं विषय के अन्तर्गत “छायावादी तथा प्रगतिवादी काव्य में नारी चित्रण विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2019), भारतीय ज्ञान संपदा और नवचेतना विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी दिनांक 16 फरवरी 2019, को देवभूमि विचार मंच उत्तराखण्ड और श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वाधान में वैश्विक परिदृश्य में भारतीय दर्शन और पर्यावरणी विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2019), राष्ट्रीय पाण्डुलिपि मिशन, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली व पुराना दरबार, देहरादून के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय 16, 17, 18 मई 2019 को राष्ट्रीय संगोष्ठी में “उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध नागतीर्थ: सेम मुखेम का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्त्व विषय पर व्याख्या दिया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2019), केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली तथा देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित दो दिवसीय 07 एवं 08 जून 2019 “साहित्य और समाज का अन्तः संबंध विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में “तकनीकी युग में हिन्दी का बढ़ता विकास“ शीर्षक पर व्याख्यान प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2019), उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान, द्वारा वित्त पोषित, डी.ए.वी. कॉलेज, कानपुर में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में दिनांक 01.02.2019 को ‘केदारनाथ अग्रवाल के काव्य में राजनीतिक तथा सामाजिक चेतना’ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2019), श्री गुरु राम राय (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून में History and Literature : Aspects of Convergence and Divergence विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में दिनांक 26.3.2019 को ‘साहित्य में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का चित्रण’ शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2019), काशी हिन्दू विश्वविद्यालय और हिन्दुस्तानी एकेडमी, प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में दिनांक 1-2 सितम्बर 2019 शीर्षक ‘केदारनाथ सिंह स्मृति संघर्ष और सौन्दर्य’ के अन्तर्गत “केदारनाथ सिंह के काव्य में ग्रामीण संवेदना“ शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2019), अखिल भारतीय वैदिक संगोष्ठी, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार, उत्तराखण्ड दिनांक 29-30 नवम्बर 2019 में “संस्कृत भाषा की कम्प्यूटर तथा प्रौद्योगिकी में उपयोगिता” विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2019), वैज्ञानिक तथा तकनीकी की शब्दावली आयोग, उच्चतर शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा चमनलाल महाविद्यालय रुड़की में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में दिनांक 9-10 दिसम्बर 2019 में प्रतिभाग किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2021), गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, नई टिहरी, उत्तराखण्ड तथा उत्तराखण्ड स्टेट काउन्सिल फॉर साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी (UCOST), देहरादून उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय (24-25, सितम्बर राष्ट्रीय 2021) सेमिनार में “उत्तराखण्ड राज्य में जलस्रोतों के प्रबंधन“ पर शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
  • उपाध्याय, डॉ. राखी (2021), हिंदी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं उ0प्र0 हिंदी संस्थान, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवीसय (30-31 अक्टूबर 2021) राष्ट्रीय सेमिनार में राष्ट्रकवि मैथिलीकरण गुप्त के काव्य में राष्ट्रीय चेतना पर व्याख्यान प्रस्तुत किया ।