Seminars
Lectures in seminars organized in various institutions/universities.
विभिन्न संस्थानों/विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में व्याख्यान
विभिन्न संस्थानों/विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में व्याख्यान
- 16 अगस्त 2008 को हर्ष विद्या मन्दिर (पी.जी.) कॉलेज, रायसी, हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में “देव नागरी लिपि की विशेषताएँ और उसका मानवीकरण“ विषय पर छात्र-छात्राओं के लिए विशेष व्याख्यान प्रदान किया।
- 28 दिसम्बर 2009 टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड की हिन्दी कार्यशाला में स्रोत वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया।
- वर्ष 2009-10, 2010-11, 2011-12 में राष्ट्रीय दृष्टिबधितार्थ संस्थान, हिन्दी पखवाड़ा भाषण प्रतियोगिता में विशेषज्ञ तथा वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया।
- 14 सितम्बर 2011 भारतीय जीवन बीमा निगम, हिन्दी पखवाड़े के अवसर पर विशेषज्ञ तथा वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया।
- नवम्बर 2011, स्पर्श गंगा बोर्ड, उत्तराखण्ड शासन की निबन्ध प्रतियोगिता में विशेषज्ञ तथा वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया।
- दिनाँक 14-9-2012 से 28-9-2012 तक जनगणना निदेशालय, उत्तराखण्ड, गृह मंत्रालय, भारत सरकार में मनाए जाने वाले हिन्दी पखवाड़ा में एक दिवसीय कार्यशाला में व्याख्यान दिया।
- 28 सितम्बर 2013 को भारतीय जीवन बीमा निगम, हिन्दी पखवाड़े के अवसर पर विशेषज्ञ वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया।
- दिनांक 9.10.2013 को डी0ए0वी0 (पी0जी0) कॉलेज, देहरादून में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता “क्या राजनीतिक दलों पर सूचना का अधिकार कानून लागू होना चाहिए“ में विशेषज्ञ तथा वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया।
- 9 फरवरी 2014, डी.डब्लू.टी. बी.एड. कॉलेज, देहरादून में रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित पोस्टर, स्लोगन तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में विशेषज्ञ वक्ता के रूप मे व्याखान दिया ।
- दिनांक 29.01.2015 को स्वामी रामतीर्थ मिशन आश्रम, कुठालगेट, राजपुर, देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्राओं को सूचना के अधिकार, 2005 के अन्तर्गत “Objectives and Mobility of Procedures of R.T.I.” पर व्याख्यान दिया ।
- फरवरी 2016 ओ0एन0जी0सी0 में हिंदी कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में ‘हिंदी की मानक वर्त नी’ पर व्याख्यान दिया।
- 13 से 20 मई 2016, देव संस्कृति विश्वविद्यायल, हरिद्वार में केन्द्रीय हिंदी निदेशालय द्वारा आयोजित हिंदीतर भाषी हिंदी नवलेखक शिविर में मुख्य वक्ता के रूप में ‘हिन्दी कम्प्यूटरीकरण’ पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- दिनाँक 24 जून 2016 को ओ0एन0जी0सी0 में हिंदी कार्यशाला मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी भाषा की वर्तनी की समस्याएँ और समाधन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में त्रि-दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय सेमिनार (12, 13, 14 नवम्बर 2016) में “मध्य हिमालयी क्षेत्रों की संस्कृति में परम्पराओं का आधुनिकीकरण“ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- डी.ए.वी. (पी.जी. कॉलेज में आयोजित, राष्ट्रीय सेमिनार, 18-19 नवम्बर 2016 को “वैदिक संस्कृत और पर्यावरण में अन्तः संबंध विषय पर व्याख्यान दिया।
- दिनांक 10.12.2016 को आई0सी0एस0एस0आर0 द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय सेमीनार कुमारी मायावती राजकीय महिला महाविद्यालय, बादलपुर में विषय विशेषज्ञ के रूप में व्याख्यान दिया।
- दिनांक 18.12.2016 को गांधी में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित ‘स्वच्छता अभियान’ कार्यक्रम में ‘बायो डिग्रेडेबल’ की महत्ता और पर्यावरण में उसके महत्त्व पर व्याख्यान दिया।
- दिनांक 29-30 जनवरी 2017 राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान (मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन मानित विश्वविद्यालय) आधुनिक विषय विभाग, श्रीरघुनाथ कीर्ति परिसर, देवप्रयाग (उत्तराखण्ड) राष्ट्रीय संगोष्ठी “आधुनिक विषयों का संस्कृत के साथ अन्तःसम्बन्ध“ में सत्राध्यक्ष के रूप में व्याख्यान दिया।
- राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, देवप्रयाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय सेमिनार 03 जनवरी 2017 को “सूचना प्रौद्योगिकी में संस्कृत का प्रयोग“ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- दिनांक 22.01.2017 को रामतीर्थ मिशन आश्रम, कुठालगेट, राजपुर, देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना के सता दिवसीय विशेष शिविर में “सूचना के अधिकार की प्रक्रिया और महत्ता“ विषय पर व्याख्यान दिया।
- साहित्य कला, विज्ञान, संस्कृति अनुसंधान समिति, उत्तरकाशी में 13 नवम्बर 2017 को राष्ट्रीय सेमिनार में रीतिकालीन सात्यि में लोक संस्कृति का स्वरूप विषय पर व्याख्यान दिया।
- श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल में दिनाँक 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2017 को अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में “ई-कचरा की समस्या और प्रबंधन के सुझाव“ विषय पर व्याख्यान दिया।
- राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान, देवप्रयाग, उत्तराखण्ड में 08.02.2018 को राष्ट्रीय सम्मेलन में “भारतीय समाज का प्रतिबिम्बन, ऐतिहासिक और साहित्यिक सन्दर्भ में“ विषय के अन्तर्गत भारतीय समाज और साहित्य शीर्षक पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- चमनलाल महाविद्यालय, लंढोरा, हरिद्वार, उत्तराखण्ड में सात दिवसीय (20-27 जनवरी 2018) में शिक्षक उन्मुखी कार्यक्रम के अन्तर्गत “उच्च शिक्षा के मुद्दे और चुनौतियाँ“ शीर्षक पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- दिनांक 08.03.2018 को तपोवन आश्रम, द ेहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत छात्राओं को सात दिवसीय विशेष शिविर में ‘इलैक्ट्रॉनिक कचरा तथा पर्यवरण प्रबंधन’ विषय पर व्याख्यान दिया।
- उत्तरांचल कॉलेज ऑफ एजूकेशन, देहरादून में 24 अप्रैल 2018 को विषय Teachers Education Emerging Issues Trends and Diagnosis विषय पर आयोजित सेमिनार में ‘पर्यावरण शिक्षा एवं चुनौतियाँ’ शीर्षक पर व्याख्या प्रस्तुत किया।
- दिनांक 21 अक्टूबर 2018 को चमनलाल महाविद्यालय, लण्डौरा, रुड़की, उत्तराखण्ड में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार “21वीं सदी में महिला सुरक्षा! समस्याएं एवं चुनौतियां“ में ‘साहित्य, समाज और महिला सुरक्षा’ विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- चमन लाल महाविद्यालय, लंढोरा, हरिद्वार उत्तराखण्ड में 21 अक्टूबर, 2018 को विशेषज्ञ वक्ता के रूप में ‘हिन्दी उपन्यासों के स्त्रीपात्र और स्त्री सुरक्षा का प्रश्न’ शीषर्क पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- चमन लाल महाविद्यालय, लंढोरा, हरिद्वार, उत्तराखण्ड में दिनाँक 04.01.2018 को हिन्दी विभाग के अन्तर्गत ‘हिन्दी में रोजगार की संभावनाएं’, विषय पर अतिथि व्याख्यान प्रदान किया।
- चमन लाल महाविद्यालय, लंढोरा, उत्तराखण्ड में दिनाँक 25.01.2018 केा नैक (NAAC) के लिये ‘विभागीय प्रेजेंटेशन की तैयारी’ विषय पर विशेषज्ञ वक्ता के रूप में व्याख्यान प्रदान किया।
- दिनाँक 13.09.2019 को ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा आयोजित हिन्दी दिवस एवं पखवाडे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज भाषा हिन्दी पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- चमनलाल महाविद्यालय, लंढोरा, हरिद्वार, उत्तराखण्ड में दिनाँक 22.06.2020 को आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय बेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में ‘कोरोना संकट और हिन्दी मीडिया’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- हिंदी कल्चर सेन्टर, जापान तथा वरी कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, बिहार द्वारा आयोजित एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय वेबिनार (28.05.2020) को “हिंदी सिनेमा में साहित्य का योगदान“ विषय पर स्त्रोत वक्ता के रूप में व्याख्या दिया।
- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, बिहार द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार (22.06.2020) को “भारत में स्वदेशी तथा ग्राम स्वराज्य की अवधारणा“ विषय पर व्याख्या दिया।
- चमनलाल महाविद्यालय, लंढोरा, हरिद्वार, उत्तराखण्ड में दिनाँक 06.03.2021 से 07.03.2021 को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में ‘भारत में आर्थिक संकट और पर्यावरण की चुनौतियाँ’ शीर्षक पर स्त्रोत वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया।
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, रक्षा इलैक्ट्रॉनिकी, प्रयोजता प्रयोगशाला, भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय में दिनाँक 08.03.2021 को हिन्दी कार्यशाला में व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- वर्धमान कॉलेज, बिजनौर, उत्तर प्रदेश में दिनाँक 13-14 मार्च 2021 को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में चेयरपर्सन के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 “चुनौतियाँ और संभावनाएँ“ शीर्षक पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून में दिनांक 20-21 अगस्त 2021 को आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में "Prospects of Environmental Education at Uttarakhand" शीर्षक पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- गवर्नमेंट (पी.जी.) कॉलेज, नई टिहरी, गढ़वाल, उत्तराखण्ड में UCOST द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेमिनार, 24-25, सितंबर, 2021 को विशेष वक्ता के रूप में “Water Resources Management in Uttarakhand State” पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, रक्षा इलैक्ट्रॉनिकी, प्रयोजता प्रयोगशाला, भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय में दिनाँक 28 सितम्बर 2021 को हिन्दी कार्यशाला में व्याख्यान प्रस्तुत किया।